खाटूश्याम से किडनैप 3 साल का रक्षम मथुरा से मिला
सीकर के खाटूश्याम मंदिर से किडनैप 3 साल के रक्षम को पुलिस ने मथुरा के स्यारहा गांव से बरामद कर लिया है। मंदिर परिसर से 6 जून को भोपाल के रहने वाले बच्चे का अपहरण हो गया था। मासूम अपनी मां और नानी के दर्शन के लिए आया था। जयपुर में परिवार को मिला एक युवक उसे लेकर गायब हो गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी सतीश बच्चे को अपने गांव के प्रधान को देकर भाग गया। प्रधान ने पुलिस को बच्चे को लेकर जानकारी दी। सीकर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी का क्लू देने वाले को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा। सीकर पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है का बच्चा मिल गया है, लेकिन आरोपी फरार है।
No comments