Breaking News

कंटेनर में घुसी एमपी से लौट रही बारात की गाड़ी

राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जयपुर ग्रामीण इलाके के रायसर थाना क्षेत्र में आज सुबह भीषण सडक़ हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 8 लोग घायल हो गए। घायलों का चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार सुबह 6 बजे रायसर थाना क्षेत्र के भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे 148 पर हुआ। बारातियों से भरी गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी। हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

No comments