Breaking News

आईआईटी-एनआईटी: जोसा काउंसलिंग च्वाइस फिलिंग आज शाम 5 बजे तक

जोसा की ओर से ब व अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए की जा रही काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग आज शाम 5 बजे तक है। इस वर्ष यह काउंसलिंग आईआईटी-एनआईटी समेत देश के 127 कॉलेजों की 60 हजार से अधिक सीटों के लिए 6 राउंड में करवाई जा रही है। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यदि विद्यार्थी दिए गए समय में अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को लॉक नहीं कर पाता है तो उनकी अंतिम सेव च्वाइस स्वत: ही ऑटोलोक हो जाती है। ज्वाइंट सीट काउंसलिंग का द्वितीय मॉक सीट एलोकेशन जारी कर दिया गया है। 

No comments