कल से 3 दिन तक होगी आनासागर झील की सफाई
केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत अजमेर की आनासागर झील सफाई की जाएगी। भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि इस अभियान के तहत पारंपरिक जल स्रोतों की सफाई और संवर्धन किया जा रहा है। इसके तहत 13 से 15 जून तक आनासागर झील के किनारों पर सफाई करने के साथ ही झील के किनारों पर जमा मिट्टी को भी निकाला जाएगा ताकि इसकी भराव क्षमता बढ़े। अभियान की शुरुआत 13 जून को सुबह 6:30 बजे जी मॉल के पीछे वैशाली नगर चौपाटी से की जाएगी।
No comments