Breaking News

जोधपुर के बदमाश ठिकाने लगा रहे थे साइबर-फ्रॉड के रुपए

जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले कुछ बदमाश साइबर ठगी के रुपए ठिकाने लगा रहे हैं। इसका खुलासा विवेक विहार थाना पुलिस की गिरफ्त में आए दो बदमाशों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बिना नंबर की फॉच्र्यूनर कार, विभिन्न बैंकों के 24 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, कई चेक बुक, चार मोबाइल फोन और एक स्कैनर भी बरामद किया है। डीसीपी (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि 8 जून को एक कार में सवार दो युवकों को पकड़ा, जिनकी पहचान जोधपुर ग्रामीण के चामू थानांतर्गत प्रहलादपुरा निवासी ओमप्रकाश सेंवर (25) व पंकज सेंवर (19) के रूप में हुई।

No comments