Breaking News

जेवरात, कैश रुपए और डॉक्यूमेंट चुराए, 2 आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर जिले की सेड़वा पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई करते हुए चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चुराए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े चार लाख रुपए है। एक आरोपी अयूब के खिलाफ 9 और कालू खान के खिलाफ 2 मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार इटादा निवासी लखमा पत्नी सिधिक ने सेड़वा थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया 2 मई 2025 को रात में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर एंट्री कर झोंपे में रखी पेटी के अंदर मेरे नाम से 7 लाख रुपए की एफडी के कागजात, सोने-चांदी के आभूषण, आधार कार्ड, राशनकार्ड, वोटर आईडी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।

No comments