Breaking News

जयपुर फुट बनाने वाली संस्था को यूएन में सम्मान



जयपुर की भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) को संयुक्त राष्ट्र संघ ने विशेष आमंत्रण दिया है। संस्था के संस्थापक डीआर मेहता और अध्यक्ष सतीश मेहता मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में विकलांगता पर होने वाले दो सत्रों में प्रस्तुति देंगे। बीएमवीएसएस ने 1975 से अब तक 24 लाख विकलांगों का निशुल्क पुनर्वास किया है। संस्था ने विश्व के 44 देशों में 114 विशेष शिविरों का आयोजन कर 50 हजार विकलांगों की मदद की है। इस वर्ष संस्था अपनी स्वर्ण जयंती मना रही है।

No comments