आईपीएल 2025; वैभव सूर्यवंशी बने 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनÓ का अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड के साथ उन्हें टाटा मोटर्स की एक चमचमाती कार 'कर्व ईवीÓ भी मिली है।
वहीं, अवॉर्ड प्रजेंट कर रहे कमेंटेटर हर्षा भोगले ने मजाकिया लहजे में कहा कि जो कार उन्हें मिली है, वो इसे चला भी नहीं सकते हैं। दरअसल, कमेंटेटर हर्षा भोगले वैभव की उम्र को लेकर कमेंट कर रहे थे। आईपीएल में हर साल सबसे तेज स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी को एक खास इनाम दिया जाता है। इस साल वैभव सूर्यवंशी के नाम यह खिताब रहा।
वहीं, अवॉर्ड प्रजेंट कर रहे कमेंटेटर हर्षा भोगले ने मजाकिया लहजे में कहा कि जो कार उन्हें मिली है, वो इसे चला भी नहीं सकते हैं। दरअसल, कमेंटेटर हर्षा भोगले वैभव की उम्र को लेकर कमेंट कर रहे थे। आईपीएल में हर साल सबसे तेज स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी को एक खास इनाम दिया जाता है। इस साल वैभव सूर्यवंशी के नाम यह खिताब रहा।
No comments