Breaking News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: हर शिक्षक की भागीदारी अनिवार्य

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक दशक पूरा होने पर इस बार का योग दिवस बड़े योग उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है। अन्य विभागों में भी योग दिवस पर विभिन्न गतिविधियां होंगी। शिक्षा विभाग के नए निर्देशों के अनुसार अब सभी शिक्षकों को योग दिवस आयोजन में भाग लेना होगा। कोई शिक्षक दूसरे जिले का निवासी है या पदस्थापन संस्था से दूरी वाले स्थान पर है और ग्रीष्मावकाश में अपने घर चले गए हैं तो उन्हें वहीं पर नजदीकी स्कूल में जाकर योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेना होगा। नोडल अधिकारी इसकी सूचना उच्च स्तर पर भेजेंगे

No comments