Breaking News

प्रॉपर्टी डीलर के घर 13 लाख नगदी चोरी का सुराग नहीं

श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में एसएसबी रोड पर गली नंबर 8 निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र अरोड़ा के घर में जगत 29 मई की रात्रि 9:15 से अगले दिन 30 मई की शाम के दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताले तोड़कर 13 लाख रुपए चोरी कर ले जाने की घटना का 6 दिन बाद भी पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है।
पुलिस के अनुसार सुरेंद्र अरोड़ा की पत्नी बच्चों को लेकर और उसकी मां कहीं बाहर गए हुए थे। सुरेंद्र अरोड़ा 29 मई की रात को अपने दूसरे घर चला गया। वहां से वह अगले दिन वापस आया तो घर की चारदीवारी वाले गेट पर ताला यथावत लगा था लेकिन अंदर पोर्च वाले गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर एक कमरे में लोहे की अलमारी का लाकर भी टूटा हुआ मिला। इसी लॉकर में 13 लाख की नगदी रखी हुई थी।

No comments