Breaking News

राजस्थान का मेनार और खींचन गांव रामसर साइट घोषित



विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को राजस्थान के लिए एक अच्छी खबर आई। अब राज्य के 2 गांव अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त रामसर साइट में शामिल हो गए है। इसमें एक उदयपुर का बर्ड विलेज मेनार और दूसरा फलोदी का खींचन गांव शामिल है।
केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उदयपुर के मेनार और फलोदी के खीचन को अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वेटलैंड्स की सूची रामसर साइट्स में शामिल किया गया है। केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान (भरतपुर) और सांभर झील (जयपुर) का नाम पहले ही सूची में शामिल हो चुका है।

No comments