रामावतार महिपाल रोटरी क्लब के स्टेट को-ऑर्डिनेटर मनोनीत
श्रीगंगानगर निवासी, उद्यमी एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामावतार महिपाल को रोटरी क्लब ( डिस्ट्रिक्ट 3090) का स्टेट कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया गया है। इस पद पर उनका मनोनयन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित सिंगला द्वारा किया गया है। इससे पहले रामावतार महिपाल रोटरी क्लब में सहायक प्रांतपाल(एजी) को-ऑर्डिनेटर के पद पर थे।
उनको पदोन्नति करते हुए गवर्नर अमित सिंगला ने सत्र 2026-27 के लिए स्टेट को-ऑर्डिनेटर मनोनीत किया है। स्टेट को-ऑर्डिनेटर के रूप में उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2026 से 30 जून 27 तक रहेगा। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट-3090 में पंजाब के सभी रोटरी क्लब, हरियाणा के गुडग़ांव एवं फरीदाबाद जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों के क्लब तथा राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिलों के क्लब शामिल है।
उनको पदोन्नति करते हुए गवर्नर अमित सिंगला ने सत्र 2026-27 के लिए स्टेट को-ऑर्डिनेटर मनोनीत किया है। स्टेट को-ऑर्डिनेटर के रूप में उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2026 से 30 जून 27 तक रहेगा। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट-3090 में पंजाब के सभी रोटरी क्लब, हरियाणा के गुडग़ांव एवं फरीदाबाद जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों के क्लब तथा राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिलों के क्लब शामिल है।
No comments