Breaking News

सड़क दुर्घटनाओं पर सख्त जिला प्रशासन, 15 दिन में रिपोर्ट मांगी

हनुमानगढ़ में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला कलेक्टर काना राम ने सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों व विभागों को 15 दिनों में दुर्घटनाओं से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि हर दुर्घटना के 15 दिन के भीतर तकनीकी ऑडिट अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को दुर्घटना-संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने, चालान अभियान के साथ हेलमेट वितरण शुरू करने और स्कूल वाहनों की गहन जांच के निर्देश दिए। इ-राड पोर्टल पर अस्पतालों द्वारा समय पर जानकारी दर्ज न करने पर नाराजगी जताते हुए 15 दिन में सभी लंबित इंद्राज पूरे करने को कहा।

No comments