Breaking News

नकली खाद-बीज के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा

हनुमानगढ़ जिले के किसानों में नकली खाद और बीज के बढ़ते कारोबार को लेकर आक्रोश है। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिले और राज्यभर में सक्रिय फर्जी कंपनियों व फर्मों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे स्वयं ऐसे कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में खुलेआम नकली खाद और बीज का व्यापार फल-फूल रहा है, जिससे किसान लगातार ठगे जा रहे हैं। हाल ही में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रावतसर तहसील में भी नकली डीएपी की बड़ी खेप पकड़ी थी लेकिन कार्रवाई खानापूर्ति की गई।

No comments