Breaking News

हनुमानगढ़ के आढ़ती को गुजरात के दलाल व व्यापारी ने 14 लाख 81 हजार की चपत लगाई

हनुमानगढ़ टाउन की नई धानमंडी के एक आढ़ती को गुुजरात के एक व्यापारी व दलाल ने करीब 15 लाख रुपए की चपत लगा दी। माल मंगवा लिया, लेकिन भुगतान पूरा नहीं किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार अमित ट्रेडिंग कम्पनी के संचालक अमित जैन ने रिपोर्ट दी कि मेरी फर्म ने अहमदाबाद के दलाल बाबू भाई के माध्यम से रवि बिश्रोई मालिक वैरिफाई इंटरप्राइजेज को जौ भेजे थे। दोनों आरोपियों ने विश्वास दिलाया था कि गाड़ी खाली होते ही भुगतान  मेरी फर्म के खाते में जमा करवा दिया जायेगा। मैंने रवि बिश्रोई को 36 लाख 81 हजार 380 रुपए का जौ भेजा था। आरोपियों ने जौ की गाडिय़ों को देरी से खाली करवाया और 22 लाख रुपए का भुगतान मेरी फर्म के खाते में जमा करवा दिया। 

No comments