Breaking News

राजस्थान के कांग्रेस नेता का पूर्व पीए निकला पाकिस्तानी जासूस




आरोपी सरकारी कर्मचारी; पाक अधिकारी दानिश, यूट्यूबर ज्योति के संपर्क में था
राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले सरकारी कर्मचारी शकूर खान को देर रात गिरफ्तार किया है। शकूर को 5 दिन पहले (28 मई) को इंटेलिजेंस और अन्य जांच एजेंसियों ने डिटेन किया था।
शकूर 2008 में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सालेह मोहम्मद के निजी सहायक के तौर पर भी काम कर चुका है। उस वक्त सालेह मोहम्मद पोकरण से विधायक थे।
शकूर अभी जैसलमेर में जिला रोजगार कार्यालय में क्लर्क है। उसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

No comments