Breaking News

राजस्थान में होगी 8 नए जिला न्यायालयों की स्थापना, अधिसूचना जारी



राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अलवर जिले के पास खैरथल तिजारा जिले के खैरथल सहित 8 नए जिला न्यायालयों की स्थापना की घोषणा की है. इससे न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी और लंबित मामलों का निपटारा जल्दी किया जा सकेगा।
सरकार ने फलौदी, डीडवाना, खैरथल, ब्यावर, बालोतरा, डीग, कोटपूतली और सलूम्बर में नए न्यायालय स्थापित किए हैं। सभी न्यायालयों की बैठक का स्थान वही रहेगा, जहां उनका नाम है। इनका क्षेत्राधिकार संबंधित सम्पूर्ण राजस्व जिला होगा। सभी न्यायालयों को संबंधित जिला न्यायालयों के अधीन रखा गया है।

No comments