Breaking News

अवैध रूप से नशीले पदार्थ रखने के आरोप में पांच गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने बीते 24 घंटे के दौरान पांच व्यक्तियों को अवैध रूप से नशीले पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि रायसिंहनगर थाना में सब इंस्पेक्टर केदारलाल की टीम ने बाजूवाला चौराहा पर नाकाबंदी कर साबिर खान और अयूब खान को 20 किलो 450 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। इन आरोपियों की कार को जब्त कर लिया गया।
सब इंस्पेक्टर केदारलाल ने दूसरी कार्यवाही करते हुए भारतमाला मार्ग पर चक 12-पीएस नजदीक पुष्कर और पवन कुमारको 2600 प्रेगाबलीन कैप्सूल और 1200 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया।
समेजा कोठी थाना प्रभारी सीआई श्रीमती कलावती चौधरी ने चक 22-पीटीडी बस अड्डा के पास जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 172 ग्राम अफीम बरामद हुई।

No comments