न्यू फैशन ट्रेंड्स के साथ रैम्प पर छाया राजसी वैभव
जयपुर के फैशन की रंगत में चार चांद लगाने और समर सीजन के फैशन ट्रेंड्स दर्शाने के लिए गांधी पथ वैशाली नगर स्थित जयपुर बाग में अनूठे फैशन शो इंटरनल फैशन टाइम्स का आयोजन किया गया। इटरनल मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से हुए इस फैशन शो में देश के विभिन्न शहरों से आए 10 फैशन डिजाइनर्स ने समर सीजन का कलेक्शन शोकेस किया। आयोजक दीपिका नरूका और नवीन कुमावत ने बताया कि शो में 30 से ज्यादा मॉडल्स ने रैम्प पर कैटवॉक कर फैशन डिजाइनर्स की ओर से कपड़ों पर की गई कारीगरी को बखूबी दर्शाया।
No comments