Breaking News

न्यू फैशन ट्रेंड्स के साथ रैम्प पर छाया राजसी वैभव

जयपुर के फैशन की रंगत में चार चांद लगाने और समर सीजन के फैशन ट्रेंड्स दर्शाने के लिए गांधी पथ वैशाली नगर स्थित जयपुर बाग में अनूठे फैशन शो इंटरनल फैशन टाइम्स का आयोजन किया गया। इटरनल मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से हुए इस फैशन शो में देश के विभिन्न शहरों से आए 10 फैशन डिजाइनर्स ने समर सीजन का कलेक्शन शोकेस किया। आयोजक दीपिका नरूका और नवीन कुमावत ने बताया कि शो में 30 से ज्यादा मॉडल्स ने रैम्प पर कैटवॉक कर फैशन डिजाइनर्स की ओर से कपड़ों पर की गई कारीगरी को बखूबी दर्शाया।

No comments