Breaking News

कृषि मंत्री की छापेमारी पर बोले डोटासरा, कही ऊपर से पर्ची ना जाए और कह दे कि सब कुछ सही था



श्रीगंगानगर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की ओर से गत दिनों श्रीगंगानगर में नकली बीज और खाद फैक्ट्रियों पर की गई कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार और कृषि मंत्री आड़े हाथों लिया है।
डोटासरा ने कहा कि जिस तरीके से ये कार्रवाई की गई है, उसको लेकर किसान भी असमंजस की स्थिति में है।
डोटासरा बोले- प्रदेश में डेढ़ साल से भाजपा की सरकार है, सरकार को जांचे करवानी चाहिए थी। 9 महीने तक किरोड़ी जी कृषि मंत्री रहकर बनवास में चले गए और आज आकर के फैक्ट्रियों में जाकर कहते है बीज नकली है, नकली है तो उनके ऊपर एफआईआर लॉज करके कम्पनियों को सीज करने व गोदामों को सीज करने की कार्यवाही की जानी चाहिए थी। और लाइसेंस निरस्त करने चाहिए।
उन्होंने कहा चाहे मंत्री और चाहे कोई अधिकारी हो, सस्पेंस क्रिएट करके लोकप्रियता ले ले और उस पर चुप्पी साध ले या उसमे कही गड़बड़ निकाल जाए तो लोग कहा जाएंगे। कही ऐसा ना हो कि कार्यवाही करने के बाद ऊपर से पर्ची आ जाए और ये सब कह दे बिलकुल ठीक था। ऐसा नहीं होना चाहिए।

No comments