Breaking News

धौलपुर नगर परिषद वार्ड 53 उपचुनाव:भाजपा की राजा बेटी बघेल 306 मतों से विजयी, फिरदौस को मिली हार



धौलपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 53 में रविवार को हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। सोमवार को हुई मतगणना में भाजपा की राजा बेटी बघेल को 765 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी फिरदौस को 459 मत प्राप्त हुए।
इस उपचुनाव में कुल 1200 से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भाजपा प्रत्याशी राजा बेटी बघेल ने निर्दलीय उम्मीदवार फिरदौस को 306 मतों के अंतर से पराजित किया। रविवार को मतदान संपन्न हुआ और सोमवार सुबह मतगणना की गई।

No comments