राजस्थान में कूरियर-डिलीवरी के नाम पर ठगी का नया तरीका:2 महीने में सामने आए 1500 केस
राजस्थान में साइबर अपराधी फेमस कूरियर कंपनियों के नाम से झांसा देकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। पिछले 2 महीने में प्रदेशभर के साइबर क्राइम थानों में इस तरह की ठगी के 1500 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने जनता को डिलीवरी और कूरियर सेवा के नाम पर हो रही नई तरह की साइबर ठगी के प्रति अलर्ट किया है।
साइबर क्राइम ब्रांच में एसपी शांतनु कुमार के अनुसार अपराधी उपभोक्ताओं को कॉल कर कहते हैं कि आपके नाम एक पार्सल आया है। उसकी डिलीवरी से पहले उन्हें एक विशेष नंबर डायल करना होगा। जैसे ही व्यक्ति यह नंबर डायल करता है, उसका मोबाइल कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो जाता है। उसकी सभी कॉल्स सीधे साइबर ठगों के पास चली जाती हैं।
साइबर क्राइम ब्रांच में एसपी शांतनु कुमार के अनुसार अपराधी उपभोक्ताओं को कॉल कर कहते हैं कि आपके नाम एक पार्सल आया है। उसकी डिलीवरी से पहले उन्हें एक विशेष नंबर डायल करना होगा। जैसे ही व्यक्ति यह नंबर डायल करता है, उसका मोबाइल कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो जाता है। उसकी सभी कॉल्स सीधे साइबर ठगों के पास चली जाती हैं।
No comments