Breaking News

गुरुग्राम में राजस्थान रोडवेज ने कार को टक्कर मारी

हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को राजस्थान रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। 10 साल के बच्चे और एक व्यक्ति को ज्यादा चोट आई हैं। सभी घायलों को तुरंत फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बस में कुल 34 यात्री सवार थे।
यह हादसा गुरुग्राम से जयपुर जाने वाली सड़क पर सुबह करीब 9 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिलासपुर चौक पर गुरुग्राम नंबर की कार टर्न ले रही थी। 

No comments