Breaking News

राजस्थान सरकार को बड़ा झटका, एमओयू पर आया संकट

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट ग्लोबल समिट में ऊर्जा क्षेत्र में एमओयू करने वाली चार कंपनियों के कदम ठिठक गए हैं। इनमें देश की नामी कंपनियां शामिल हैं। जबकि, भारत सरकार के उपक्रम सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया प्रस्तावित निवेश 1.50 लाख करोड़ से घटाकर 50 हजार करोड़ कर रहा है। सभी ने फिलहाल मौखिक रूप से इसकी जानकारी दे दी है।
ऐसे में प्रदेश में 1.26 लाख करोड़ का निवेश कम होगा। इस स्थिति के बाद उद्योग विभाग से लेकर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। नोडल अफसरों से लेकर उच्चाधिकारी इनसे दोबारा संपर्क कर मान-मनौव्वल में जुटे हैं। इन सभी ने राजस्थान में निवेश की इच्छा जताते हुए समिट में एमओयू किया था।

No comments