झालावाड़ पुलिस को मिले 16 नए वाहन
राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर ने झालावाड़ जिले के 16 थानों को नई बोलेरो गाडिय़ां उपलब्ध करवाई हैं। एसपी ऋचा तोमर ने गुरुवार को पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाकर इन गाडिय़ों को थानों के लिए रवाना किया।
नई गाडिय़ां झालरापाटन, बकानी, रटलाई, खानपुर, पनवाड़, सारोला, मण्डावर, असनावर, घांटोली, मनोहरथाना, मिश्रौली, पगारिया, डग, गंगाधर, सुनेल और जावर थानों को आवंटित की गई हैं। इन गाडिय़ों से थाना क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर पुलिस की पहुंच आसान होगी। पीडि़तों को समय पर मदद मिल सकेगी।
नई गाडिय़ां झालरापाटन, बकानी, रटलाई, खानपुर, पनवाड़, सारोला, मण्डावर, असनावर, घांटोली, मनोहरथाना, मिश्रौली, पगारिया, डग, गंगाधर, सुनेल और जावर थानों को आवंटित की गई हैं। इन गाडिय़ों से थाना क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर पुलिस की पहुंच आसान होगी। पीडि़तों को समय पर मदद मिल सकेगी।
No comments