राजस्थान में मानसून सक्रिय, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और राज्य के कई हिस्सों में वर्षा का दौर लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने आज गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 10 अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट घोषित किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खासकर कोटा, जयपुर और अजमेर संभागों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खासकर कोटा, जयपुर और अजमेर संभागों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश की आशंका है।
No comments