Breaking News

डोडा पोस्त तस्करी में चार युवक गिरफ्तार


हनुमानगढ़ में डीएसटी व टाउन थाना पुलिस ने लखूवाली चौकी तिराहे पर दो गाडिय़ों में सवार चार युवकों को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। स्कार्पियो गाड़ी में पोस्त लदा हुआ था, जबकि स्विफ्ट कार, स्कार्पियो को एस्कोर्ट कर रही थी। पुलिस ने चोरों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार टाउन पुलिस थाना की कार्यवाहक प्रभारी एसआई ज्योति ने डीएसटी की सूचना पर लखूवाली चौकी तिराहे पर नाकाबंदी की। इसी दौरान चोहियांवाली की तरफ से तेज गति से स्विफ्ट कार व स्कार्पियो गाड़ी आते हुए दिखाई दी। 

No comments