Breaking News

राजस्थान में आज 30 जिलों में बारिश का अलर्ट


राजस्थान में मानसून जून का कोटा पूरा कर चुका है, लेकिन अब भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
चित्तौडग़ढ़ में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 युवक झुलस गए। हादसा उस समय हुआ जब कुछ युवक घूमने के लिए किले पर गए थे।  वहीं, बूंदी के नमाना क्षेत्र की घोड़ा पछाड़ नदी में महिला गिर गई। बहते-बहते वह एक चट्टान पकड़कर रुक गई। राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी कई जगह एक इंच तक बरसात हुई। 

No comments