Breaking News

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में बस गिरी:7 घायल, 10 लापता


उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में बस गिर गई। हादसा घोलतीर में बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ। बस में 18 लोग सवार थे, इनमें से 1 की मौत हो गई है, जबकि 7 घायल हैं। 10 लोग लापता हैं।
इससे पहले, हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में बुधवार को बादल फटने की 4 घटनाएं हुईं। कुल्लू में जीवा नाला, गढ़सा घाटी के शिलागढ़ और बंजार के होरनगढ़ में बादल फटा। इसके अलावा कांगड़ा जिले के धर्मशाला में बादल फटा।

No comments