Breaking News

500 ट्रैक्टर के साथ किसान कूच करने की तैयारी में:शहर में घुसने से रोकने के लिए अहिंसा सर्किल पर बेरिकेडिंग

अलवर के सिलीसेढ़ में बोरिंग करने के विरोध में करीब 40 गांवों के किसानों का विरोध बढ़ गया है। गुरुवार को 500 ट्रैक्टर के साथ अलवरआने की तैयारी कर ली है। किसान सिलीसेढ़ तिराहे पर ट्रैक्टर लेकर आ चुके हैं। अब अलवर कूच करने की तैयारी है। लेकिन प्रशासन ने किसानों को शहर में घुसने नहीं देने के लिए अहिंसा सर्किल के पास मजबूत बेरिकेडिंग की है। ताकि उनके ट्रैक्टर शहर में नहीं आ सकें। दूसरी तरफ प्रशासन किसानों से समझाइश करने के लिए मौके पर जा सकता है। उधर, किसानों ने करीब 4 हजार लोगों का खाना भी बनवा दिया है। किसानों का कहना है कि आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। जेल जाना पड़ा तो गांव के गांव जेल जाने को तैयार हैं।

No comments