बार संघ के आव्हान पर आज सीकर बंद:सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग
सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर अभिभाषक संघ की संघर्ष समिति ने आज गुरुवार सीकर बंद का आह्वान किया है। कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों का अनशन और धरना आज 100वें दिन में प्रवेश कर गया। इस आंदोलन को कांग्रेस, माकपा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अलावा व्यापारिक, शिक्षक और सामाजिक संगठनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। मेडिकल स्टोर, खाद्य-बीज की दुकानें, पेट्रोल पंप और रोडवेज-निजी बसों का संचालन जारी रहेगा।
बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। मेडिकल स्टोर, खाद्य-बीज की दुकानें, पेट्रोल पंप और रोडवेज-निजी बसों का संचालन जारी रहेगा।
No comments