Breaking News

चूरू में टूटा 37 साल पुराना बारिश का रिकॉर्ड, 85.1 मिमी बरसात दर्ज, 9 दिन पहले पूरे देश में पहुंचा मानसून

राजस्थान सहित देशभर में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस वर्ष पूरे देश को कवर कर लिया है, जबकि सामान्यत: यह प्रक्रिया 8 जुलाई तक पूरी होती है। यानी इस बार मानसून 9 दिन पहले ही देश के कोने-कोने में पहुंच गया।
राजस्थान के चूरू जिले में बीते 24 घंटों में रिकॉर्डतोड़  85.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति खेती-बाड़ी और जल स्रोतों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है, हालांकि अधिक बारिश की स्थिति में स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहना होगा।

No comments