बारिश के चलते मंडी में सब्जियों की आवक घटी, दाम बढ़ रहे
राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी मुहाना मंडी में इन दिनों बारिश की वजह से सब्जियों की आवक घट गई। इस कारण सब्जियों के दामों में इताफा हो रहा है। आज सवेरे मंडी में टमाटर ऊपर में 28 रुपए तक बिका तो वहीं टिंडा के दाम भी बढ़ गए। टिंडा आज मंडी में 60 से 75 रुपए तक बिका। इसके अलावा गवार फल के दाम भी ऊपर रहे। वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी इजाफा हुआ है। दूसरी ओर मुहाना मंडी स्थित आलू प्याज मंडी में आज प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई और प्याज के दामों में एक से दो रुपए का इजाफा हआ।
No comments