Breaking News

हिमाचल में होम स्टे नियम-2025 लागू

हिमाचल राज्य पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग ने होम स्टे नियम-2025 अधिसूचित कर दिए हैं। अब होम स्टे व बेड एंड ब्रेकफास्ट संचालकों को पंजीकरण करवाने के लिए ऑफर दिया गया है। होम स्टे व बीएंडबी संचालक तीन साल का पंजीकरण शुल्क एकमुश्त चुकाना चाहते हैं, तो उन्हें दस प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
यदि ऐसा नहीं होता है तो प्रतिवर्ष पंजीकरण व नवीकरण शुल्क का भुगतान करने की स्थिति में शुल्क दरें यथावत रहेंगी। नए नियमों के तहत पंजीकरण व नवीकरण शुल्क होम स्टे के कमरों के किराये से निर्धारित होगा। प्रदेश सरकार ने होम स्टे में चार कमरों की संख्या को बढ़ाकर छह किया है।

No comments