Breaking News

1 जुलाई से जयपुर-आगरा हाईवे पर महंगा होगा सफर

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर एक जुलाई से सफर करना अब और महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने टोल की दरों में बढोतरी कर दी है, जो 1 जुलाई से लागू होंगी। हालांकि राहत की बात यह है कि इस बार कार आदि हल्के वाहनों के टोल में बढोतरी नहीं की गई है, जबकि कमर्शियल वाहनों की टोल फीस में 5 रुपए से 15 रुपए तक बढाए गए हैं। जबकि स्थानीय प्राइवेट वाहनों के लिए उपयोग कर्ता शुल्क का 75 प्रतिशत और स्थानीय कमर्शियल वाहनों के लिए 50 प्रतिशत ही टोल देना होगा।

No comments