Breaking News

नगर पालिका ईओ के 8 ठिकानों पर ईडी की रेड:काली कमाई से 80 लाख का फार्म हाउस बनाया, 1.30 करोड़ के फ्लैट खरीदे

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा के अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के 8 ठिकानों पर रेड डाली। इसमें जयपुर के जगतपुरा, विराटनगर, पावटा , शाहपुरा , कोटपूतली, थानागाजी के विभिन्न ठिकाने व ऑफिस शामिल हैं। मंगलवार तड़के एसीबी को सर्च के दौरान कई अहम डॉक्यूमेंट भी मिले हैं।
फतेह सिंह की ओर से जगतपुरा जयपुर में दो लग्जरी फ्लैट करीब 1.30 करोड़ रुपए के खरीदे गए हैं। नीमकाथाना के दीपावास में 1.05 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। अलवर के थानागाजी में अपने परिचित के नाम पर करीब 15 बीघा भूमि खरीद कर फॉर्म हाउस डेवलप कर करीब 80 लाख रुपए बेनामी निवेश किए गए हैं।

No comments