Breaking News

विधानसभा-लोकसभा चुनावों में अब देर तक नहीं लगेंगी कतारें

राजस्थान में मतदान प्रक्रिया को अधिक सुचारु, पारदर्शी और नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाने की दिशा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन मतदान केन्द्रों पर मतदाता संख्या 1200 से अधिक है अथवा गत विधानसभा व लोकसभा चुनावों में देर तक कतारें लगी थीं, उन पोलिंग बूथों का शीघ्र पुनर्गठन सुनिश्चित किया जाए।
महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग 2 जुलाई को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें राजस्थान के लगभग 200 बीएलओ भी भाग लेंगे। शेष 52 हजार 500 बीएलओ को जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

No comments