Breaking News

युवती को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने का झांसा देकर तीन लाख ठगे

श्रीगंगानगर में युवक-युवतियों को विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा ठगी का मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। ठगी की शिकार युवती ने एच ब्लॉक में ए बेटर वल्र्डस नामक कार्यालय संचालक, उसके माता-पिता व चाचा सहित कई जनों पर तीन लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार बसंती चौक के निकट रहने वाली गगनदीप कौर पुत्र नाजम सिंह की रिपोर्ट पर चूनावढ़ के गांव 10 जी छोटी निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी खोसा, उसके पिता जगदीश सिंह, चाचा जसमीत सिंह, मां हरविन्द्र कौर, इसके सहयोगी दीपक व जीवन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता गगनदीप कौर ने मुकदमे में बताया कि हरप्रीत सिंह खोसा ने कनाडा का स्टडी वीजा दिलवाने का झांसा देकर मेरे से तीन लाख रुपए ले लिये।

No comments