Breaking News

शिक्षक तबादलों की हलचल: तबादलों के लिए 1 विधायक 70 नाम दे सकेगा

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने विधायकों से तबादलों के लिए 70 नाम मांगे हैं। विधायक अपने क्षेत्र में ही तबादले करा सकेंगे। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे। विधायकों से नाम मांगे जाने को लेकर विभाग ने उन्हें एक फार्मेट भेजा था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
इसमें विधायकों को 15 जून तक नाम भेजने के निर्देश दिए गए हैं। यह नाम शिक्षामंत्री की मेल आईडी पर मांगे गए हैं। विधायकों को यह भी कहा गया है कि इस मेल आईडी पर पूर्व में भेजी गई सूची को निरस्त माना जाए।
अब नई सूची भेजी जाए। फॉर्मेट वायरल होने के बाद शिक्षकों को जल्दी ही तबादले खुलने की उम्मीद बंध गई।

No comments