Breaking News

तालछापर अभयारण्य के काले हिरणों का जसवंतगढ़ में नया घर

चूरू जिले के सुजानगढ़ में तालछापर अभयारण्य के काले हिरणों को अब नया घर मिला है। सुजानगढ़ शहर से सटे जसवंतगढ़ ताल में 450 हैक्टेयर में मिनी तालछापर अभयारण्य बना दिया है। यहां अभी तक 22 हिरण शिफ्ट भी कर दिए हैं। 100 हिरण यहां रखना प्रस्तावित हैं। खास बात ये है कि देश में पहली बार काले हिरणों को बोमा तकनीक से शिफ्ट करने का सफल ट्रांसलोकेशन किया है। 
जंगल से जंगलजैसी पद्धति अपनाई गई। इस तकनीक में सबसे पहले तालछापर में तालाब के पास एक सुरक्षित रेस्क्यू व्हीकल ट्रेलर लगाया गया। ट्रेलर में हिरणों के लिए उनकी पसंदीदा भोजन-चारा डाला।

No comments