नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नए नियम लागू: 15 मिनट से ज्यादा रुके तो लगेगा मोटा शुल्क
अगर आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किसी को छोडऩे या लेने जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बुधवार से स्टेशन के अजमेरी गेट पर पार्किंग को लेकर नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसका मकसद स्टेशन पर ट्रैफिक की भीड़ को कम करना और पार्किंग में पारदर्शिता लाना है।
अब स्टेशन पर किसी भी वाहन — चाहे प्राइवेट हो या कमर्शियल — को पहले 8 मिनट तक कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा। 8 से 15 मिनट तक रुकने पर: 50, 15 से 30 मिनट तक रुकने पर: 200, 30 मिनट से अधिक रुकने पर: 500 और वाहन को टो कर लिया जाएगा
No comments