Breaking News

अजमेर की एक फैक्ट्री से मिली संदिग्ध खाद:3 हजार कट्टे बरामद हुए

अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री से अवैध संदिग्ध खाद मिलने का मामला सामने आया है। फैक्ट्री से कृषि विभाग को 3 हजार कट्टे बरामद हुए हैं। मामले में कृषि विस्तार विभाग की सहायक निदेशक ने गेगल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
गेगल थाना पुलिस के अनुसार सहायक निदेशक डॉ सौरभ गर्ग ने शिकायत देकर बताया कि उन्हें गांव गगवाना के पाइप फैक्ट्री में खाद के कट्टे पड़े होने की सूचना मिली थी। शिकायत के आधार पर वह पाइप फैक्ट्री की जांच करने पहुंचे थे। फैक्ट्री में लगभग 3 हजार कट्टे बिना मार्क के तिरपाल से ढके हुए थे।

No comments