Breaking News

आरएएस 2024 भर्ती परीक्षा आगे नहीं खिसकी, किरोड़ीलाल मीणा के घर पहुंचे छात्र

मंत्री-विधायकों के आश्वासन के बाद भी राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा की तारीख आगे नहीं खिसकी। आज शनिवार को एडमिट कार्ड जारी हो गया। इसके विरोध में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में धरने पर बैठे हैं। अनशन भी कर रहे हैं। इस दौरान 32 लड़कों की तबीयत भी बिगड़ चुकी है। शनिवार को स्टूडेंट्स कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के आवास पर पहुंचे और परीक्षा की तारीख आगे बढ़वाने की मांग की।

अभ्यर्थी 5 जून से राजस्थान यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठ गए। अनशन शुरू कर दिया। इस अनशन में अब तक 32 छात्र बीमार हो चुके हैं। इनमें से लगभग 24 छात्रों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया जा चुका है।

No comments