Breaking News

डॉ किरोड़ी अचानक अलवर पहुंचे:कलेक्टर की मौजूदगी में अधिकारियों की मीटिंग

-वंदे गंगा अभियान की समीक्षा
अलवर के प्रभारी मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा सोमवार सुबह अचानक अलवर पहुंचे। यहां मिनी सचिवालय में कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला की मौजूदगी में अधिकारियों की मीटिंग में हैं। करीब डेढ़ महीने के बाद डॉ किरोड़ी अलवर आए हैं। उससे पहले भी मिनी सचिवालय में अधिकारियों की मीटिंग ली थी। एक बार अचानक ढ्ढञ्ज कार्यालय पहुंचे थे। वहां अधिकारियों से अवैध प्लॉटिंग सहित कई मसलों पर जवाब मांगे गए थे। अब वापस अलवर आए हैं। वंदे गंगा अभियान की समीक्षा की जाएगी।

No comments