Breaking News

अकेले 5 लाख की हैरोइन हडपना चाहती थी सिमरन

श्रीगंगानगर में पिछले दिनों पुरानी आबादी थाना इलाके में बदमाशों की गैंगवार के चलते मारे गए हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा के भाई प्रदीप सिंह उर्फ  दीपा की पत्नी सिमरन जिन दो तस्करों के साथ अमृतसर जाकर 5 लाख रुपए हैरोइन लेकर आई थी, वह उसे अकेले ही हड़पना चाहती थी लेकिन वह पुरानी आबादी में ही मिनी मायापुरी ऑटोमोबाइल मार्केट के नजदीक एक होटल में  पति के साथ यही हैरोइन नशा करने वालों को बेचते हुए पकड़ी गई।

पुलिस ने मुकदमे में उन दो तस्करों को भी नामजद किया है, जिनके साथ सिमरन हैरोइन लेने के लिए अमृतसर गई थी। अमृतसर में इनको हैरोइन देने वाले दो सप्लायर भी मुकदमे में नामजद किए गए हैं। सिमरन और प्रदीपसिंह को सदर थाना पुलिस द्वारा सोमवार को अदालत में पेश किया गया।

No comments