Breaking News

फायनेंस कम्पनी में बंधक प्रोपर्टी पर कर्जदार ने किया कब्जा


हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बरवाना में स्थित मकान पर लिया ऋण चुकता नहीं करने पर फायनेंस कम्पनी ने मकान पर कब्जा ले लिया, लेकिन कर्जदार ने फायनेंस कम्पनी का ताला तोड़ कर बैंक की प्रोपर्टी पर फिर से कब्जा कर लिया। ऐसे में फायनेंस कम्पनी ने कर्जदार दम्पत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार आवास फायनेंस कम्पनी के एसीएम अभिजीत जाट ने रिपोर्ट दी कि बरवाना निवासी राजेश पुत्र ओमप्रकाश ने कम्पनी से अपने मकान पर मार्च 2021 में साढ़े सात लाख रुपए का ऋण लिया था।

No comments