Breaking News

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की श्रीगंगानगर में बीज फैक्ट्रियों पर छापेमारी, बेनकाब हुए उनके ही विभाग के अधिकारी

राजस्थान में नकली खाद, कृषि रसायन और बीजों के रैकेट को उजागर करने में लगे कृषि मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा ने मंगलवार को श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित रीको उद्योग विहार तथा इसके आसपास के इलाके में तीन बीज फैक्ट्रियों पर छापा मारा। उनके ही कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही बेनकाब हो गई।
छापेमारी के दौरान कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दावा किया कि इन फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां पकड़ में आई हैं। मगर इसके लिए जिम्मेवार श्रीगंगानगर के कृषि अधिकारियों के विरुद्ध उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। अलबत्ता मंत्री की छापेमारी से बीज फैक्ट्रियों के मालिकों के साथ-साथ कृषि विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अपने साथ अधिकारियों का काफिला लेकर बहुत ही गोपनीय तरीके से मंगलवार 3 जून की सुबह लगभग 10 बजे रीको इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचे।
जानकारी के अनुसार मंत्री और उनके साथ आए अधिकारियों ने रीको इंडस्ट्रियल एरिया में शंकर सीड्स, शक्ति सीड्स और हार्वेस्टर फूड्स फैक्ट्री पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि शंकर सीड्स और शक्ति सीड्स के निरीक्षण के दौरान कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। वहां बीजों के सैंपल भी लिए गए हैं,जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि लैब की रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि इन बीजों की गुणवत्ता कैसी है।
मीडिया से बातचीत में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार नकली बीच खाद तथा उर्वरक बेचने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी की किसानों की मेहनत पर मुनाफा कमाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। मंत्री की इस छापेमारी से बिल्कुल साफ हो गया है कि श्रीगंगानगर में कृषि विभाग के अधिकारियों की सरपरस्ती और मिलीभगत से बीज फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां, अनियमिताएं और बीजों की गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है।
अन्य जिले में छापेमारी और सक्रियता के बाद कृषि विभाग की एक ऐसी रिपोर्ट सार्वजनिक हुई,जिसमें एक दर्जन से अधिक कंपनियों के बीज, खाद और रसायन गुणवत्ताहीन पाए गए। इनमें श्रीगंगानगर जिले की भी एक फैक्ट्री थी। इस रिपोर्ट को कृषि विभाग के अधिकारी लंबे समय से दबाए हुए थे।

No comments