Breaking News

फायनेंस वाले गाड़ी उठा ले गये, खरीददार चालक ने किया हमला

श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर कस्बे में फायनेंस किश्तें चुकता नहीं करने पर फायनेंस कम्पनी ने गाड़ी उठा ली। इसके बाद इस  गाड़ी को खरीदने वाले व उसके साथियों ने गाड़ी बेचने वाले व्यक्ति से मारपीट करके उसकी गाड़ी छीन ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
वार्ड नम्बर 10 विजयनगर निवासी डोगरदास अरोड़ा ने रिपोर्ट दी कि मेरी गाड़ी पर गणेशाराम नायक चालक है। मैंने मेरी गाड़ी दो माह पूर्व गणेशाराम को बेच दी थी। फायनेंस किश्तें नहीं भरने पर फायनेंस वाले गाड़ी उठा कर ले गये। गणेशाराम ने मेरे ऊपर संदेह कर लिया कि मैंने ही फायनेंस वालों से मिल कर गाड़ी को जब्त करवाया है।  गणेशाराम ने मेरे से रंजिश रख ली। 31 मई को मैं मेरी गाड़ी लेकर बस स्टेंड से घर के लिए रवाना हुआ। मिस्त्री मार्केट में पहुंचा, तो गण्ेाशाराम, मेाहित उर्फ काकू व अन्य ने मेरी गाड़ी रूकवा ली। 

No comments