विशेष अभियान 'उमंग-5Óके संबंध में स्टेकहोल्डर की समन्वय बैठक
श्रीगंगानगर में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार अभियान 'उमंग-5Ó अभियान 1 से 30 जून 2025 तक शुरू किया गया है। इसमें बालश्रम,बंधुआ मजदूरी एवं मानव दुव्र्याव्यापार से बच्चों के उन्मूलन किया जाएगा। Óउमंग-5Ó के संबंध में स्टेकहोल्डर की समन्वय बैठक शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बच्चों से सीधा जुड़े विभागों ने ऑपरेशन उमंग-4 की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की एवं बालश्रम को लेकर टीम की कार्यवाहियों से टीम से अपने अनुभव साझा किए। उमंग-4 की पालना में बालश्रम की रोकथाम को लेकर गठित टीम द्वारा अभी तक 25 बच्चों की समझाइश की है एवं बच्चों से बालश्रम करवाने वाले दो नियोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
No comments