Breaking News

नगर परिषद का विशेष पखवाड़ा 5 से

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद की ओर से 5 से 20 जून तक चलाए जाने वाले विशेष पखवाड़े में पौधारोपण, रैनवाटर संरचना की साफ-सफाई, वॉल पंटिंग कार्य किए जाएंगे। साथ ही पॉलिथीन थैलियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। 
श्रीगंगानगर नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में परिषद के सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक हुई। इस दौरान आयुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 5 जून से चलने वाले पखवाड़े में लापरवाही ना करें। इस दौरान सरकारी स्कूल, कॉलेज, कल्याण भूमि व गंगासिंह स्टेडिम में पौधारोपण करने, नगर परिषद गैराज कार्यालय, फायर ब्रिगेड में निर्मित रैनवाटर हार्डवेस्टिंग संरचना की साफ-सफाई आदि कार्य किए जाएंगे। 

No comments